दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कर रहा रैंडम सैंपलिंग - पलवल स्वास्थ्य विभाग रैंडम कोरोना सैंपलिंग

पलवल में बढ़ते कोरोना के मामलों पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. पलवल स्वास्थ्य विभाग लगातार रैंडम सैंपलिंग कर रहा है.

palwal health department doing random corona sampling
बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कर रहा रैंडम सैंपलिंग

By

Published : Nov 22, 2020, 10:00 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करें. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी है. ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.

बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कर रहा रैंडम सैंपलिंग

इस संबंध में जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए 25 हजार लोगों की पहचान की जा चुकी है. अब तक 13 हजार 719 लोगों को मनोवैज्ञानिक सेवाएं देकर कोरोना के प्रति उनके भय को कम किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 85 हजार 528 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिसमें से 66 हजार 836 लोगों ने अपनी सर्विलांस अवधि पूरी कर ली है.

सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना के 3 हजार 784 मरीज मिल चके हैं. वहीं 2742 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकि है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3660 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने डिस्चार्ज कर दिया है.

उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि कहीं पर भी भीड़ दिखती है. तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें. जब तक जरूरी ना हो, तब तक घर से ना निकलें और मास्क पहनकर ही घर से निकलें. हाथों को साबुन और पानी से पूरे 1 मिनट तक अच्छी तरह धोएं. घर पर ही बना हुआ खाना खाएं. जोकि हल्का गरम और अच्छे से पका हुआ हो. किसी भी फल और सब्जी को बिना धोए प्रयोग में ना लाएं. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला खाना जैसे कि तुलसी, अदरक, आंवला, अनार, गुड को संतुलित मात्रा में रोजाना खाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details