दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किए पुख्ता इंतजाम - पलवल कोरोना वायरस महामारी

पलवल स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि होडल, हथीन, पलवल और हसनपुर जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें लगभग 500 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं 6 वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं.

palwal health department arrangements regarding corona epidemic
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किए पुख्ता इंतजाम

By

Published : Apr 24, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर जिले के आइसोलेशन वार्ड में लगभग 500 बेड का इंतजाम किया गया है. वहीं 6 वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनकी टीम निरंतर गांवों, मंडियों और शहरों में जाकर लोगों की जांच करने में जुटी हुई है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किए पुख्ता इंतजाम

पलवल स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि होडल, हथीन, पलवल और हसनपुर जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें लगभग 500 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं 6 वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं. एसएमओ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि आइसीयू वार्ड के अंदर 56 बेड की व्यवस्था की गई है.

डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 50 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि मंडियों, शहरों और घरों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की जांच कर रही है और लगातार अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप रही है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कोरोना वायरस महामारी को लेकर सतर्क है. इसके उन्मूलन के लिए दिन रात काम कर रही है.पलवल स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर महामारी के दौरान पूरी इमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं. पलवल में अबतक पाए गए 34 कोरोना मरीजों में से 25 ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिसकी जिले में काफी सराहना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details