नई दिल्ली/पलवल: कृषि विधेयकों पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां कई किसान संगठनों की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है तो वहीं कई किसान ऐसे भी हैं, जो कृषि विधेयकों के पास होने से खुश हैं. पलवल के किसानों में कृषि विधेयक पारित होने से खुशी की लहर है. किसानों ने कहा कि कृषि विधेयकों से देश में किसान अपनी फसल और उत्पाद को कहीं भी बेच सकते हैं.
बहीन गांव के किसान टेकचंद ने बताया कि कृषि अध्यादेश लागू कर सरकार ने किसानों के हित में सही निर्णय लिया है. किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच सकता है. पहले किसान अपनी फसल को सिर्फ अपने ही क्षेत्र में बेच सकते थे, लेकिन अब कृषि विधेयकों के आने के बाद किसान अपनी इच्छा के अनुसार अपनी फसल को बेच सकता है.
वहीं पृथला गांव के किसान धर्मवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है. सरकार ने कृषि विधेयक पारित कर किसानों को फसल बेचने की आजादी प्रदान की है. कानून के अनुसार किसान अपनी फसल को किसी भी मंडी में उचित मूल्य पर बेच सकता है.