नई दिल्ली/पलवल:पलवल में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का धरना 45वें दिन में प्रवेश कर चुका है. पलवल में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित कई दूसरे राज्यों के किसा धरने पर बैठे हैं. इसके अलावा हर रोज 11 किसानों की ओर से क्रमिक भूख हड़ताल भी की जा रही है. शुक्रवार को पलवल धरने पर पहुंचे बाबा सेवासिंह ने 11 किसानो की क्रमिक भूख हड़ताल को दूध पिलाकर तुड़वाया.
किसान नेता महेंदर सिंह चौहान ने कहा कि हम सरकार के साथ सौहार्दपूर्वक वार्ता करना चाहते हैं, लेकिन सरकार वार्ता से पहले ही ऐसे नाटक रच देती है जिससे प्रतीत होता है कि सरकार किसानो की मांगो पर किसी भी तरह से विचार करना नहीं चाहती.