दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई - पलवल न्यूज

पलवल जिला प्रशासन ऑड - ईवन नियम का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन अब तक 100 से अधिक दुकानों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है.

palwal district administration taking action against shopkeepers who violate odd even rule
दुकानदारों पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई

By

Published : May 24, 2020, 4:06 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिला प्रशासन ने ऑड - ईवन के तहत शहर में दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन शहर के दुकानदार इसका उल्लंघन करते हुए दुकानों को खोल रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. वहीं उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

दुकानदारों पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई

दरअसल जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को ऑड - ईवन नियम के तहत बाजारों में दुकानें खोले जाने की अनुमति दी है. वहीं दुकानदारों को मास्क और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करने के आदेश जारी किए गए हैं. जो भी दुकानदार इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया जा रहा है. जिला प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

नगर परिषद अधिकारी ओमदत्त ने बताया कि ऑड - ईवन कानून का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में लगभग 80 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं. नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जो दुकानदार ऑड ईवन कानून का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details