नई दिल्ली/पलवल: प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही है. वहीं, कुछ जागरूक नागरिक भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का सहयोग कर रहे हैं. कुछ लोग गांव-गांव जाकर सैनिटाजर का छिड़काव कर लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहें हैं.
पलवल के पार्षद ने कराया अपने वार्ड में सैनिटाजर का छिड़काव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पलवल के वार्ड नंबर 22 के पार्षद ने अपने वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया. वार्ड के पार्षद जगदीश बघेल ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाजरी पालन करें ताकि कोरोना के चक्र को तोड़कर इसका हमारे देश से जल्द खात्मा किया जा सके.
पार्षद जगदीश बघेल ने बताया कि सैनिटाइज मशीन के माध्यम से पूरे वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. वार्ड के प्रत्येक घर में सैनिटाजर का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि कोरोना के वायरस को समाप्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि वार्ड के सभी लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक है और लोगो को कोरोना नामक इस महामारी से डरने की जरूरत नहीं बल्कि इसका डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस आपदा की घड़ी में अपने घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. जगदीश बघेल ने कहा पलवल की जनता पीएम मोदी की अपील का पालन कर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करेगी.