नई दिल्ली/पलवल: बीएसएफ जवान शशांक रावत की ड्यूटी पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शशांक बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. जिनका पार्थिक शरीर पलवल उनके निवासी स्थान पर लाया गया. इस दौरान विधायक दीपक मंगला और जिला प्रशासन के अधिकारीगण ने शशांक रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
पलवल के बीएसएफ जवान की ड्यूटी पर दिल का दौरा पड़ने से मौत - दिल का दौरा पड़ने से मौत
पलवल के बीएसएफ जवान शशांक रावत की ड्यूटी पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. शशांक के पार्थिक शरीर पलवल उनके निवासी स्थान पर लाया गया. जहां विधायक दीपक मंगला और शहर के लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात शशांक रावत की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनके पार्थिक शरीर को पलवल उनके निवास स्थान पर लाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का एक वीर सपूत मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गया है. जिसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है.
दीपक मंगला ने कहा कि 28 वर्षीय शशांक रावत व्यवाहर कुशल थे. उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. बता दें कि बीएसएफ जवान के चले जाने से परिवार में गम का माहौल है. बताया जा रहा है कि बीएसएप जवान बंगला देश बोर्डर पर तैनात थे.