नई दिल्ली/पलवलःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. जिसके चलते लोगों को जरूरी सामानों की सप्लाई को लेकर चिंता हो रही है. इसी को देखते हुए पलवल जिले में सभी गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए उपमंडल अधिकारी अमरदीप सिंह ने शहर के व्यापारियों और परचून दुकानदारों के साथ मीटिंग कर उनके कार्ड बनाए. ताकि वह लोगों तक राशन पहुंचा सके.
एसडीएम का कहना है कि उन्होंने होम डिलीवरी करने वाले के कार्ड बना दिए हैं, ताकि वह लोगों तक राशन पहुंचा सके. इसके लिए एक नंबर 01275235836 जारी किया गया है, ताकि लोग उस नंबर पर कॉल करें और अपना राशन घर बैठे मंगवाए. उन्होंने कहा कि किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डों के लिए सब्जी बेचने वाले रेहड़ी वालों को भी कार्ड जारी किया गया है. ताकि वह लोगों तक सब्जी पहुंचाएं. उपमंडल अधिकारी ने बताया कि गांव के लोगों तक भी राशन पहुंचाने के लिए उन्होंने गाड़ियों के कार्ड बना दिए हैं, जो गांव में दुकानदारों तक राशन पहुंचाएंगी. गांव के लोग उन दुकानदारों से राशन खरीद सकते हैं.