दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवक की मौत - faridabad road accident

फरीदाबाद में सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक स्कूटी पर सवार होकर दो दोस्त सीकरी से ड्यूटी के लिए चले थे, तब पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी.

one person dead in accident in faridabad
फरीदाबाद स्कूटी पिकअप हादसा

By

Published : Oct 19, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:नेशनल हाई-वे नंबर-19 पर एक भयानक हादसा हो गया. सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक स्कूटी पर सवार होकर दो दोस्त सीकरी से ड्यूटी के लिए चले थे.

पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

जैसे ही वो सीकरी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों दोस्त घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में फरीदाबाद के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान एक दोस्त रामबीर पुत्र दयाराम की मृत्यु हो गई. दोनों ही दोस्त प्याला गांव के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इस घटना में पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी चालक दिल्ली का रहने वाला है जिसके खिलाफ उचित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details