दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में सरपंच उपचुनाव में नतीजे के बाद भिड़े दो गुट, आधा दर्जन घायल - नूंह वोटिंग न्यूज

नूंह जिले के तीन गांवों में सरपंच और पंच पदों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है, लोग सुबर से ही वोटिंग के लिए मतदान स्थलों पर पहुंच रहे हैं.

nuh-voting-for-sarpanch-and-panch-posts-in-three-villages-of-the-district-voters-enthusiasm
सरपंच उपचुनाव में भिड़े दो गुट

By

Published : Feb 9, 2020, 11:14 PM IST

नई दिल्ली/नूंहः जिले के तीन गांव में हो रहे पंच , सरपंच पद के उपचुनाव में मतदाताओं में पूरा उत्साह देखने को मिला. सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों के बाहर देखने को मिली. इस दौरान मतदाताओं में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बुजुर्ग, महिला, युवा सभी वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

सरपंच उपचुनाव में नतीजे के बाद भिड़े दो गुट

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जहां तक सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए. डीएसपी अशोक कुमार ने पुन्हाना विधानसभा में जवानों के साथ मोर्चा संभाला हुआ है. मतदान केंद्रों से ईवीएम गड़बड़ी या किसी तरह की कोई झड़प की खबर नहीं मिलना अच्छे संकेत है. बतादें कि जिले गांव धमाला, गोहाना और मल्हाका के मतदान केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसील सहित कई अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है. ताकि चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

सरपंच और पंच पदों के लिए उपचुनाव

मल्हाका गांव में सरपंच पद के तीन उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. एक पंच के मतदान पर दो उम्मीदवार खड़े है. माल्हका गांव में 103 -104 दो बूथ बनाये गए है. उपायुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी( पंचायत ) पंकज ने बताया कि जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव धमाला में सरपंच पद के लिए कविता, सपना और सुमन तथा गांव नगीना खंड के गांव गोहाना में सरपंच पद के लिए मनीषा, शिमला देवी और पिनगवा खंड के गांव मल्हाका में सरपंच पद के लिए मौ0 तसलीम, नसीम और शाहिद अहमद सरपंच पद के उम्मीदवार है. जबकि पिनगवा खंड के गांव मल्हाका के वार्ड नंबर 1 में पंच पद के लिए आसिफ और राशिद दो उम्मीदवार हैं.

गांव मल्हाका में सरपंच और पंच पद अनारक्षित है तथा धमाला और गोहाना गांव में सरपंच पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details