नई दिल्ली/नूंह: गुरुग्राम और मध्य प्रदेश पुलिस के 75 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने साथी सहित मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. एसटीएफ और फिरोजपुर झिरका पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दोनों को दबोचने में सफलता की है. दोनों बदमाशों से पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पीआरओ पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 25 जून को गुप्तचर की सूचना पर उप निरीक्षक बनवारीलाल थाना फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में गठित टीम ने मुठभेड़ के बाद गुरुग्राम से 25 हजार रुपये और नीमच मध्य प्रदेश से 50 हजार रु के घोषित इनामी बदमाश इमरान को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है. इसके अलावा इमरान के साथी बदमाश नसीम खान उर्फ नस्सी को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है.