दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आंदोलन में शामिल होंगे नूंह के किसान, दिल्ली के लिए रवाना - किसान आंदोलन ताजा खबर

नूंह के सैकड़ों किसान गांधी पार्क में इकट्ठा हुए और सभी ने ये फैसला लिया कि वो किसान आंदोलन में शामिल होंगे. किसानों ने कहा कि चाहे पुलिस उन्हें रोकने की कितनी भी कोशिश करे, लेकिन वो दिल्ली में दाखिल होकर रहेंगे.

Nuh Farmer
नूंह किसान

By

Published : Dec 1, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:पिछले 6 दिनों से कृषि कानूनों को हटाने सहित कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से कई किसान संगठनों के बीच बातचीत भी हो रही है. वहीं इस बीच कई संगठन किसानों के समर्थन में आगे आ रहे हैं. अब इसी कड़ी में नूंह के किसानों ने भी आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है.

मंगलवार को नूंह के सैकड़ों किसान गांधी पार्क में इकट्ठा हुए और सभी ने ये फैसला लिया कि वो आंदोलन में शामिल होंगे. किसानों ने कहा कि चाहे पुलिस उन्हें रोकने की कितनी भी कोशिश करे, लेकिन वो दिल्ली में दाखिल होकर रहेंगे.

किसानों ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की है. ऐसे में वो अपने हक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि अगर सरकार के साथ बातचीत सफल नहीं होती है तो वो आंदोलन को और तेज कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details