नई दिल्ली/फरीदाबाद:अनपढ़ता-अज्ञानता के कारण सूबे में स्वच्छता के मामले में सबसे फिसड्डी जिले नूंह ने साल के जाते-जाते बड़ी कामयाबी हासिल की है. लोगों की सोच और सहयोग की बदौलत नूंह जिला 22वें पायदान से छलांग मारकर 5वें स्थान पर पहुंच गया है. जिला अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एडीसी ने कहा कि नूंह जिला सूबे में 22वें स्थान पर सबसे नीचे था. जिला प्रशासन ने कोशिश की और लोगों ने इसका सहयोग किया तो असंभव दिखाई देने वाला काम संभव हो गया. अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने कहा कि नव वर्ष 2020 में उम्मीद है कि नूंह जिला स्वच्छता के मामले में सूबे के तीन अव्वल जिलों की सूची में शामिल होगा.