नई दिल्ली/फरीदाबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बल्क वेस्ट निस्तारण को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. निगम ने रोजाना 50 किलो से अधिक बल्क वेस्ट पैदा करने वाले 248 संस्थानों को नोटिस जारी किया है. संस्थानों से कहा गया है कि वो 15 दिन के अंदर बताएं कि उनके यहां निकलने वाला बल्क कैसे निस्तारित करेंगे. ऐसा ना करने पर संस्थानों पर कम से कम 25 हजार रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा.
बता दें, पिछले दिनों सूरजकुंड एरिया में स्थित एक नामी होटल पर नगर निगम ने 25 हजार रुपये का चालान किया था. वहीं दूसरी ओर नगर निगम और वन विभाग ने अरावली वन क्षेत्र में बनाए गए दो अवैध फार्म हाउसों पर बुल्डोजर चलाकर खानापूर्ति कर ली, क्योंकि एनजीटी के आदेश पर सभी अवैध फार्म हाउस तोड़े जाने हैं. 19 फरवरी को इस केस की एनजीटी में सुनवाई होनी है। जिसमें वन विभाग को स्टेटस रिपोर्ट देनी है.
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शिकंजा कसने की तैयारी
फरीदाबाद में सैकड़ों ऐसे संस्थान हैं जहां बड़े पैमाने पर रोज बल्क वेस्ट पैदा होता है, लेकिन वो उनका निस्तारण नहीं करते. बल्कि सड़कों के किनारे चोरी छिपे फेंकते हैं या फिर निगम की डंपिंग साइट पर फेंकते हैं. चूंकि 4 मार्च से शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है ऐसे में नगर निगम ने उन संस्थानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जहां अधिक बल्क वेस्ट पैदा हो रहा है.