दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 3.0: रेड जोन फरीदाबाद को छूट नहीं, रहेंगे कर्फ्यू जैसे हालात - फरीदाबाद में कर्फ्यू जैसे हालात

फरीदाबाद में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिसकी वजह से जिले को रेड जोन में रखा गया है. ऐसे में लॉकडाउन थ्री में दी गई छूट फरीदाबाद पर लागू नहीं होगी.

no relaxation to faridabad in lockdown third phase
फरीदाबाद प्रशासन

By

Published : May 5, 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:रेड जोन में आने वाले फरीदाबाद जिले की सभी सीमाएं 3 मई तक बंद थी. कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिला प्रशासन कुछ छूट दे सकता है, लेकिन फरीदाबाद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह कोई छूट नहीं मिलने वाली है.

दरअसल, जिले की सीमाएं प्रशासन ने पहले 3 मई तक सील करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद कई तरह के कयास लगने लगे थे, लेकिन लॉकडाउन थ्री शुरू होते ही जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले की सीमाएं अभी भी पूरी तरह से सील हैं. सिर्फ उन्हीं लोगों को इजाजत होगी, जिनके पास गृह मंत्रालय की तरफ से परमिशन होगी.

इसके अलावा प्रशासन ने साफ किया है कि जो लोग फरीदाबाद या फिर दूसरी जगह फंस गए हैं, वो पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं और प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.

गौरतलब है कि लॉकडाउन 3 शुरू होते ही कई दिहाड़ी मजदूरों ने पैदल ही पलायन शुरू कर दिया था, जिसको लेकर भी प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह से किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है. अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसको शेल्टर होम भेजा जाएगा.

इतना ही नहीं शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे जिले में एसेंशियल वस्तुओं के अलावा किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी. यानी ये कहा जा सकता है कि इस दौरान जिले में कर्फ्यू जैसे हालात बने रहेंगे. इसके अलावा बुजुर्गों और बच्चों को सार्वजनिक जगह पर नहीं जाने देने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details