दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कोरोना के 9 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 159

फरीदाबाद में कोरोनावायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब कोरोना वायरस के नौ नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद फरीदाबाद में मरीजों की संख्या बढ़कर 159 पहुंच गई है.

nine new corona positive case
कोरोना के 9 नए केस आए सामने

By

Published : May 20, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद को भले ही हरियाणा के दूसरे जिलों के साथ ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया हो लेकिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या यहां लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में फरीदाबाद में मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

कोरोना के 9 नए केस आए सामने

फरीदाबाद में 159 कोरोना पॉजिटिव केस

हाल में ही फरीदाबाद में कोरोना वायरस के नौ नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है. जिसके बाद फरीदाबाद में इस वायरस के मरीजों की संख्या 159 पहुंच गई है. फरीदाबाद में अभी तक कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है जो कि हरियाणा के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है.

फरीदाबाद जिले में अभी तक 7817 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है जिनमें से 1728 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है और बचे हुए 6083 लोग अंदर सर्विलांस पर हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 7658 होम आइसोलेशन पर हैं. वहीं अब तक 7620 लोगों के सैंपल जाच के लिए लेब में भेजे गए थे. जिनमें से 6572 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 889 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

लॉकडाउन में मिली रियायतों ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता

अस्पताल में भर्ती कोरोना के 77 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं फरीदाबाद को ऑरेंज जोन में शामिल करने के बाद दुकान और बाजारों को खोलने में छूट दी गई है. जिसके बाद लोगों की भीड़ बाजारों में देखी जा रही है. लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उससे कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं जरूर बढ़ी हुई हैं.

फरीदाबाद प्रशासन ने यूं तो कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए फरीदाबाद के 26 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया है जिनमें ऑरेंज जोन की भांति कोई गतिविधि नहीं हो रही है, लेकिन इतने कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद भी मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी जिन लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है उससे कहीं ना कहीं लगता है कि आगे आने वाले समय में मामले और बढ़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details