दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

निकिता तोमर हत्याकांड: आरोपियों के बयान दर्ज, 15 मार्च को होगी सुनवाई - निकिता मर्डर केस की सुनवाई 15 मार्च को

अग्रवाल कॉलेज की छात्रा निकिता तोमर की 26 अक्टूबर 2020 को कॉलेज के बाहर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें पीड़ित पक्ष की ओर से गवाही पूरी हो चुकी है.

NIKITA TOMAR MURDER
निकिता तोमर हत्याकांड

By

Published : Mar 11, 2021, 1:39 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में तीनों आरोपियों के बयान दर्ज किए गए. अब इस केस की सुनवाई 15 मार्च को होगी. इस दिन बचाव पक्ष के वकील अपने आरोपियों के बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे.

बता दें कि अग्रवाल कॉलेज की छात्रा निकिता तोमर की 26 अक्टूबर 2020 को कॉलेज के बाहर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें पीड़ित पक्ष की ओर से गवाही पूरी हो चुकी है.

बुधवार को कोर्ट में मुख्य आरोपी तौसीफ, उसके दोस्त रेहान और हथियार उपलब्ध कराने वाले अजहरुद्दीन के सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज किए गए. बचाव पक्ष के वकील अनीश खान ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अपने बयान में कोर्ट को बताया कि उन्हें जबरन इस केस में फंसाया गया है. खान ने बताया कि 15 मार्च को फिर सुनवाई होगी. जिसमें वह बचाव पक्ष की ओर से अपना पक्ष रखेंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसाः पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख की जमानत याचिका पर टली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details