नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ की मां असमीना की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने स्वीकार कर ली. कोर्ट ने असमीना को दो दिन के अंदर जांच में शामिल होने का आदेश दिया है.
फरीदाबाद पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट 25 जनवरी को सौंपनी है. इस मामले में आरोपी बनाए गए तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन पहले ही जांच में शामिल हो चुके हैं और उन्हें जमानत भी मिल चुकी है.
2018 में हुए अपहरण की कोशिश मामले में भी हो रही जांच
हत्याकांड से पहले भी आरोपी तौसीफ निकिता के अपहरण की कोशिश कर चुका था. जिसकी सूचना निकिता के परिजनों ने पुलिस को दी थी. अब निकिता के परिजनों की अपील पर पुलिस ने साल 2018 में हुए उस अपहरण कांड की कोर्ट से अनुमति लेकर दोबारा जांच शुरू की है.
इस केस की जांच भी एसआईटी कर रही है. जांच में शामिल ना होने पर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन, मां असमीना और चाचा जावेद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराया था.
दो दिन के अंदर जांच में शामिल होने के आदेश
बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि मुख्य आरोपी तौसीफ की मां असमीना की ओर से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस सरताज बासवाना की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार करते हुए दो दिन के अंदर जांच में शामिल होने का आदेश दिया है.
वकील अनीस खान ने बताया कि कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि असमीना का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. महिला होने के नाते उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार की जाती है. कोर्ट ने 25 जनवरी तक पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.