नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता तोमर के पिता मुकुलचंद तोमर का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है कि निकिता के कातिलों को फांसी की सजा होगी. उन्होंने कहा कि हमें कानून के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन हमें न्याय पालिका पर भरोसा है. अगर कातिलों को फांसी की सजा सुना दी जाएगी तो मैं विश्वास करूंगा कि सभी का बलिदान और मेहनत सफल हुई है.
'लव जिहाद कानून पर बोले निकिता के पिता'
निकिता के पिता मुकुलचंद तोमर ने कहा कि एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार में जबरदस्ती शादी करवाने के लिए मार डालना, लव जिहाद की ही बात दिखती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लव जिहाद पर कानून नहीं बना इसलिए मैं सरकार से निराश हूं. सीएम मनोहर लाल ने वादा किया था कि वो कानून बना रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में लव जिहाद कानून बना है तो हरियाणा में क्यों नहीं बनाया गया है.
ये पढ़ें-निकिता तोमर हत्याकांड से दहल गया था पूरा देश, आज फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनाएगी फैसला
'निकिता को मिले सम्मान'
निकिता के पिता ने कहा कि निकिता ने लव जिहाद के खिलाफ अवाज उठाई, अपना जीवन बलिदान कर दिया, उसे सरकार ने आजतक कोई सम्मान नहीं दिया. उन्होंने सरकार से विनती की कि निकिता को सम्मान दिया जाए, ताकि उसे याद रखा जाए.