नई दिल्ली/ फरीदाबाद: 2020 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में 2019 साल को अलविदा कहेगा. इस बीच फरीदाबाद में महिलाएं चश्मे के साथ 2020 का आगाज करने को तैयार हैं. नए साल के आने से पहले ही महिलाएं नाच गाकर जश्न मना रही हैं.
हरियाणवी गानों पर थिरकीं महिलाएं, नए साल का हुआ आगाज
राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में महिलाओं ने अलग अंदाज में नए साल का जश्न मनाया. महिलाएं हरियाणवी गानों पर थिरकतीं नजर आईं. साथ ही कहा कि वो चाहती हैं कि नए साल भी उनके लिए खुशियां लेकर आए.
न्यू ईयर पार्टी की शुरूआत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महिलाओं ने कहा कि 2020 सभी के लिए खुशहाल रहे ऐसी वो कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि वो 2019 को हंसी-खुशी के साथ विदा करना चाहती हैं और 2020 के आगमन की तैयारियां कर रही हैं. महिलाओं ने बताया कि इस वक्त वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए आई हैं और शाम को अपने परिवार के साथ अलग से पार्टी करेंगी.
इस दौरान महिलाएं हरियाणावी गानों पर थिरकती नजर आई. महिलाओं ने कहा कि वो हंसी खुशी से इस साल को अलविदा कहना चाहती हैं और यहीं उम्मीद करती हैं कि अगला साल भी 2019 की तरह ही खुशहाली लेकर आए. इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भी दी.