दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में पड़ोसियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल - faridabad crime news

फरीदाबाद में पानी निकासी को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया, जिसमें पड़ोसी ने एक पति-पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

Neighbors beat husband and wife in Faridabad
फरीदाबाद न्यूज

By

Published : Sep 1, 2020, 6:30 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें पड़ोसी एक महिला और उसके पति को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये घटना फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके की है, जहां पर एक पति पत्नी को पड़ोसी बेरहमी से पीट रहे हैं. पिटाई का ये पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

पड़ोसियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से की पिटाई

पड़ोसियों ने की पति-पत्नी की पिटाई

पीड़ित का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. कहीं भी कार्रवाई ना होने के बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई थी जिसके बाद पुलिस कमिश्नर सीसीटीवी को देखते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि ये घटना बीते 17 अगस्त की है, जब गली में पानी निकासी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पड़ोसी ने अपने बेटे के साथ मिलकर ना केवल महिला को पीटा बल्कि उसके पति की भी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे बेहोशी की हालत में फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में भर्ती करावाया गया.

पीड़ित काट रहे हैं थाने का चक्कर

महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़ित के मुताबिक उसने इसकी शिकायत पहले महिला थाने में की, लेकिन महिला थाने में इसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसे नवीन नगर चौकी भेज दिया गया 17 अगस्त से लेकर अब तक पीड़ित परिवार पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

गिरफ्तारी ना होने के चलते पीड़ित परिवार पुलिस कमिश्नर से भी मिला और फिर पुलिस कमिश्नर को आपबीती बताते हुए सीसीटीवी में भी दिखाई दिया. सीसीटीवी देखकर पुलिस कमिश्नर ने चौकी में तैनात जांच अधिकारी जयपाल को घटना में शामिल आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने के आदेश दिए. लेकिन पीड़ित के मुताबिक पुलिस अभी तक इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आरोपी पड़ोसी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details