दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CAA पर बोले नरेंद्र तोमर - कांग्रेस और वामपंथी दल लोगों को बरगला रहे हैं

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में बैठक की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दल लोगों को इस कानून के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचना बहुत जरूरी है.

narendra tomar on citizenship amendment act
CAA पर बोले नरेंद्र तोमर ने दिया बयान

By

Published : Jan 10, 2020, 11:45 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक बैठक का आयोजन किया. उन्होंने एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक करते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सही जानकारी पहुंचाने की अपील की.

CAA पर बोले नरेंद्र तोमर ने दिया बयान

'CAA किसी की नागरिकता नहीं छीन रहा है'
एसोसिएशन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून ना तो किसी की नागरिकता छीन रहा है और ना ही किसी को नागरिकता दे रहा है. उन्होंने कहा कि ये कानून तो उन लोगों के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में जुल्म भुगत रहे हैं.

'कांग्रेस और वामपंथी दल लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं'
नरेंद्र तोमर ने कहा कि इस कानून से उन लोगों को नागरिकता प्राप्त होगी जो पिछले कई सालों से भारत में रह रहे हैं, लेकिन उनको भारत का नागरिक होने का दर्जा प्राप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस कानून से वो लोग भी देश हित में अपना योगदान दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कुछ वामपंथी दल अपने फायदे के लिए लोगों को गलत जानकारी देकर इस कानून के खिलाफ कर रहे हैं.

'सोनिया और राहुल की राजनीति फेल हो चुकी है'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की राजनीति पहले ही फेल हो चुकी है और अब राहुल गांधी भी फेल हो चुका है. अब कांग्रेस प्रियंका गांधी को आगे लाकर राजनीति करने की सोच रही है. उन्होंने कहा देश का आम आदमी जानता है कि सरकार ने देश की भलाई के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आसपास के लोगों को इस कानून के बारे में सही जानकारी दें.

'कांग्रेस देश को बरगला रही है'
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत भारतीय जनता पार्टी के अभियान में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अपने आसपास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कानून के बारे में सही जानकारी दें, क्योंकि कांग्रेस गलत जानकारी देकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details