दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में नारायण सेवा संस्थान द्वारा 83 परिवारों को दिया गया मुफ्त राशन - पलवल मुफ्त खाना वितरण

पलवल में कोरोना के कारण मजदूरी करने वाले लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा करीब 83 परिवारों को हर माह निःशुल्क सूखा राशन दिया जा रहा है.

Narayan Seva Sansthan is giving free ration to 83 families in Palwal
पलवल मुफ्त खाना वितरण नारायण सेवा संस्थान उदयपुर पलव मुफ्त खाना

By

Published : Aug 24, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: कोरोना काल के चलते जहां हर कोई त्रस्त है, लोगों के सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं. वहीं ऐसी आपदा के समय में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ने आगे बढ़कर उन लोगों का सहयोग करने का संकल्प लिया है जोकि मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जैसे-तैसे पालन पोषण कर रहे हैं. जिनके सामने कोरोना जैसी महामारी के चलती रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.

83 परिवारों को दिया गया मुफ्त राशन

नारायण सेवा संस्थान द्वारा नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत ऐसे करीब 83 परिवार को हर माह निःशुल्क सूखा राशन वितरित किया जा रहा है. नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के फील्ड प्रभारी मुकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग जिनके सामने कोरोना काल में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है उनके लिए उनकी संस्था ने आगे आकर अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में आज उन्होंने दूसरी बार पलवल की जाट धर्मशाला में करीब 83 परिवार को निःशुल्क सूखा राशन वितरित कर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया. इन परिवारों को उनकी संस्था के द्वारा हर माह नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत निःशुल्क सूखा राशन वितरित किया जाएगा ताकि कोई व्यक्ति इस कोरोना जैसी महामारी में घर पर भूखा ना रहे.

कोरोना काल में कई लोगों को खाने के लिए खाना नहीं मिल रहा. वहीं ऐसे हालात में ये लोग इस कोरोना काल को इतने दिन चलने के बाद भी लोग गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरित कर रहे हैं ये काबिले तारीफ काम है. इन लोगों के इसी काम को लेकर जिले में जगह इनकी प्रशंसा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details