नई दिल्ली/पलवल: कोरोना काल के चलते जहां हर कोई त्रस्त है, लोगों के सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं. वहीं ऐसी आपदा के समय में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ने आगे बढ़कर उन लोगों का सहयोग करने का संकल्प लिया है जोकि मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जैसे-तैसे पालन पोषण कर रहे हैं. जिनके सामने कोरोना जैसी महामारी के चलती रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.
नारायण सेवा संस्थान द्वारा नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत ऐसे करीब 83 परिवार को हर माह निःशुल्क सूखा राशन वितरित किया जा रहा है. नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के फील्ड प्रभारी मुकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग जिनके सामने कोरोना काल में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है उनके लिए उनकी संस्था ने आगे आकर अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है.