नई दिल्ली/फरीदाबादः कांग्रेस की नीतियों से नाराज होकर अल्पसंख्यक मोर्चा के मुस्लिम युवा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के मुख्य चुनाव कार्यालय सेक्टर 28 पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को समर्थन दिया है.
फरीदाबाद में कांग्रेस को झटका कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे भडाना
वहीं दूसरा कारण ये भी बताया जा रहा है कि डबुआ कॉलोनी में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के मुस्लिम युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के लिए जनसभा रखी थी. जिसमें कार्यकर्ता इंतजार करते रहे. लेकिन भड़ाना नहीं पहुंचे. जिससे आहत होकर युवाओं ने भाजपा ज्वॉइन की.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुस्लिम कम्युनिटी को कांग्रेस ने वोट जुटाने के लिए ही इस्तेमाल किया है. उनका आरोप है कि उनकी कम्युनिटी दशकों से कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई है, लेकिन आज तक कांग्रेस ने उनके लिए कुछ नहीं किया. अब उनका माना है कि बीजेपी नई सोच हैं, इसलिए उनकी मोदी में आस्था है जो कि सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रहे हैं.