दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में एक मजदूर की हत्या, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज - faridabad news

पलवल में एक व्यक्ति की गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

murder in palwal
पलवल में एक मजदूर की हत्या

By

Published : Sep 1, 2020, 9:22 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: गदपुरी थाना अंर्तगत गांव बघोला निवासी एक 46 वर्षीय व्यक्ति की गले में फंदा लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पलवल में एक मजदूर की हत्या

बघोला पुलिस चौकी इंचार्ज इमरोज खान ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की करीब सुबह 7 बजे सूचना मिली कि श्री सत्यसाई अस्पताल के पास खेतों की तरफ कच्चे रास्ते पर एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव की पहचान के लिए ग्रामीणों को सूचना दी.

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव बघोला निवासी जीतमल के तौर पर की. पुलिस का कहना है कि मृतक के गले में फंदा लगा हुआ था, किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां छोड़ दिया है. मृतक के पिता बुद्धि ने बताया कि उसके बेटे की किसी ने हत्या कर दी है. वो मेहनत मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details