दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नगर निगम ने खोरी गांव स्थित अवैध बस्ती में विरोध के बीच अवैध मकान गिराए - फरीदाबाद नगर निगम खबर

सूरजकुंड-दिल्ली की सीमा पर नगर निगम ने अवैध बस्ती में तोड़फोड़ की. प्रशासन ने फरीदाबाद के कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पहले भी गिराए हैं. इस दौरान निगम की टीम को कई बार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है.

nagar nigam demolishes illegal houses
नगर निगम ने गिराए अवैध मकान

By

Published : Apr 3, 2021, 3:00 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड-दिल्ली की सीमा पर स्थित खोरी गांव में नगर निगम और पर्यटन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई अवैध बस्ती में शुक्रवार को नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने कार्रवाई की. इस दौरान निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को गिरा दिया गया. हालांकि इस दौरान निगम की टीम को छुटपुट विरोध का सामना भी करना पड़ा.

नगर निगम ने गिराए अवैध मकान

ये भी पढ़ें:मोबाइल स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाश को पुलिसकर्मी ने किया गिरफ्तार

निगम अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है और इस दौरान छोटे-बड़े मकानों को ध्वस्त किया गया है. अधिकारी ने बताया कि खोरी गांव में सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा था और करीब 100 एकड़ जमीन पर लोगों ने मकान बना लिए थे.

ये भी पढ़ें:सुलतानपुरी माजरा में 7 पीडब्ल्यूडी सड़कों का शिलान्यास, आप विधायक मुकेश अहलावत रहे मौजूद

अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों को कई बार जमीन खाली करने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन इन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद हमें आज कार्रवाई करनी पड़ी है. वहीं इस कार्रवाई के समय मौके पर 10 एसीपी नगर निगम के 3 ज्वाइंट कमिश्नर और लगभग 2000 पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details