नूंह: आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले भर में लगभग 72 हजार 416 लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्र जनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिक अस्पताल 4 सीएचसी एक मेडिकल कॉलेज व एक प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा मुहैया कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटी है. ताकि योजना के पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकें.
नूंह में करीब 72 हजार लोगों ने बनाए आयुष्मान कार्ड आयुष्मान कार्ड धारकों को जरूरत पड़ने पर नागरिक अस्पतालों व प्राइवेट पैनल अस्पतालों में 5 लाख तक की धनराशि का नि:शुल्क उपचार लेने का पात्र है. लाभार्थी देश भर में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़की ने शादी से किया इंकार तो हथौड़े से की हत्या
अब तक जिले में 851 लाभार्थियों ने उठाया है आयुष्मान कार्ड का लाभ
आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण राज तंवर ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 851 लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाया है. योजना के तहत अभी तक जिलs में पात्र व्यक्तियों के इलाज पर एक लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर पर होगी किसान की 'रिंग सेरेमनी', राकेश टिकैत होंगे शामिल
नूंह में हैं 57 हजार 370 पात्र परिवार
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 57 हजार 370 पात्र परिवार हैं. इनमें 51 हजार 45 ग्रामीण व 6 हजार 325 शहरी परिवार हैं. इन परिवारों के तहत 3 लाख 31 हजार 5 लाभार्थी हैं. जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आते हैं. इनमें से लगभग 72 हजार 416 लाभार्थियों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवा लिए हैं.
ये भी पढ़ें:प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने नर्सरी एडमिशन में मिली उम्र सीमा छूट का किया स्वागत
गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी शर्तें
डॉ प्रवीण राज तंवर ने कहा कि शेष बचे हुए पात्र व्यक्तियों को भी अपना गोल्डन कार्ड जल्द ही बनवा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि, जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा, उपमंडल नागरिक तावडू जिला एवं जिले में स्थापित चार सीएचसी के अलावा जिला के प्राइवेट अस्पताल फैमिली हॉस्टल तावडू में भी आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया कराई गई है. पात्र व्यक्ति को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड एवं अपना पीएमएवाई पत्र साथ लेकर जाना होगा.