दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में टैक्स नहीं चुकाने पर 200 से ज्यादा प्रॉपर्टी होंगी सील - faridabad news

फरीदाबाद में जो लोग तीन बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा कराने को तैयार नहीं हैं. उन पर कार्रवाई हो सकती है. माना जा रहा है कि फरीदाबाद निगम प्रशासन मंगलवार को ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

more-than-200-properties-will-be-sealed-for-non-payment-of-tax-in-faridabad
फरीदाबाद में टैक्स नहीं चुकाने पर 200 से ज्यादा प्रॉपर्टी होंगी सील

By

Published : Mar 10, 2021, 7:30 PM IST

फरीदाबाद:आर्थिक कंगाली से जूझ रहा फरीदाबाद नगर निगम अब एक्शन मोड में है. शहर में करीब 200 प्रॉपर्टी को सील करने की तैयारी है. क्योंकि इन प्रॉपर्टी के मालिकों ने काफी समय से टैक्स जमा नहीं कराया है.

फरीदाबाद में जो लोग तीन बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा कराने को तैयार नहीं हैं. उन पर कार्रवाई हो सकती है. माना जा रहा है कि फरीदाबाद निगम प्रशासन मंगलवार को ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. ये कार्रवाई तीनों जोनों में की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना चाहिए: मनीष सिसोदिया

जानकारी के अनुसार, निगम कमिश्नर यशपाल यादव की ओर से इस बारे में सभी ज्वाइंट कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में 50 हजार से अधिक के उन बकाएदारों की प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई करें. जिन्होंने नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा कराने को तैयार नहीं हैं.

एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में ऐसे करीब 200 प्रॉपर्टी चिन्हित की गयी हैं. इन पर करीब 70 करोड़ रुपये बकाया होने का अनुमान है. अधिकांश बकायेदारों की वर्कशाप हैं, तो कई बकायेदारों के मकान बंद पड़े हैं. निगम कमिश्नर ने ये भी कहा है कि जो बकायेदार संपत्ति कर जमा नहीं कराएंगे, उनके भवनों को सील कर नीलाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-DDA Housing Scheme 2021: ऑनलाइन ड्रा में निकले 1353 लोगों के नाम, कुल आवेदन 22752

ABOUT THE AUTHOR

...view details