दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मूलचंद शर्मा ने दी श्रद्धांजलि - Transport Minister Moolchand Sharma Plantation

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण किया और बल्लभगढ़ के लोगों के लिए पानी के 6 ट्यूबवेल का बटन दबाकर उद्घाटन किया.

Moolchand Sharma tribute to former PM Vajpayee on his death anniversary in faridabad
फरीदाबाद

By

Published : Aug 16, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के रेस्ट हाउस में पौधारोपण भी किया.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि

इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा देश प्रदेश की सरकारें भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने को पूरा करने का काम कर रही हैं. आज देश और प्रदेश विकास की राह पर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं.

उन्होंनें कहा कि हमारा लक्ष्य हरियाणा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं. इसी मौके पर बल्लभगढ़वासियों को परिवहन मंत्री ने पानी की सौगात भी दी. मूलचंद शर्मा ने पानी के 6 ट्यूबवेल का बटन दबाकर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इन ट्यूबवेल के शुरू हो जाने से बल्लभगढ़वासियों को पानी की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details