नई दिल्ली/फरीदाबाद: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-2 में गुरुग्राम कैनाल से निकलकर बल्लभगढ़ के सेक्टरों से पृथला विधानसभा के गांव प्याला तक जाने वाले वाले कच्चे रजवाहे को आरएमसी यानी करवाने के कार्य का शिलान्यास किया.
मूलचंद शर्मा ने कच्चे सड़क को पक्का करने के काम का शिलान्यास किया ये रजवाहा करीब 2 करोड़ की लागत से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. सेक्टर 2-64-65-62 को रजवाहे में फैली गंदगी से निजात मिलेगी तो पृथला विधानसभा के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलेगा. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती है. उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस सोच के साथ उन्हें वोट देकर जिताया. वे लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद की जो सड़कें कांग्रेस सरकार में उखड़ी हुई पड़ी थी. उन सड़कों को बनाया जा रहा है और कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस से राहुल-सोनिया नदारद, एंटोनी ने फहराया झंडा
बता दें कि इस मौके पर वेयरहाउस के चेयरमैन विधायक नयनपाल रावत के भाई यशपाल रावत, कई पार्षद और सिंचाई विभाग, नगर निगम के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी सहित सेक्टरवासी मौजूद रहे.