दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल के मोहित रावत ने UPPCS में पाया तीसरा स्थान, जानिए किस तरह करते थे तैयारी - पलवल मोहित रावत यूपीपीसीएस रैंक

हरियाणा के पलवल के रहने वाले मोहित रावत ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपीपीसीएस-2020 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ये बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए तैयारी कैसे की थी.

palwal mohit rawat cleared UPPCS
मोहित रावत ने UPPCS में पाया तीसरा स्थान

By

Published : Apr 13, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा यूपीपीसीएस-2020 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले मोहित रावत ने टॉप-3 में जगह बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. मोहित की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.

मोहित रावत ने UPPCS में पाया तीसरा स्थान

पलवल के गांव बहीन के रहने वाले मोहित रावत ने वर्ष 2015 में मोहित रावत ने आईआईटी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की, लेकिन यूपीएससी में दो बार वह असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने तीसरी बार भी यूपीएससी की तैयारी शुरू की और यूपीएससी की तैयारी के साथ-साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-2020 के लिए भी परीक्षाएं दी.

अंतिम रिजल्ट में यूपीपीसीएस में उनका सिलेक्शन हो गया. यूपीपीसीएस में उनको तीसरा रैंक मिला है. इसके साथ ही यूपीएससी के लिए उनका प्री व मेंस भी क्लीयर हो चुका है और अब वह इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रतिष्ठित पद पीसीएस के लिए चुने जाने के बाद मोहित रावत के परिवार में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में तैनात एएसआई की बेटी ने यूपीपीएससी परीक्षा में हासिल की 8वीं रैंक

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मोहित रावत ने बताया कि प्रयास और मेहनत से ही परीक्षाओं को क्लीयर किया जाता है. यही उनकी कामयाबी का मंत्र भी है. उन्होंने कहा कि जब वह जॉब करते थे तो तभी से वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे और वह मानते हैं कि प्रशासनिक सेवा में रहकर देश की सेवा की जा सकती है.

इसके लिए वह तैयारी कर रहे थे और सालों की मेहनत के बाद उनका यूपीपीसीएस क्लीयर हुआ है. उन्होंने कहा कि जो युवा प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते हैं वह कड़ी मेहनत करें, असफलता से परेशान ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details