नई दिल्ली/पलवल:जिले में बालक- बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता के लिए प्राइमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल से संबंधित क्षेत्रों में मोहल्ला पाठशालाओं का संचालन शुरू हो रहा है. ये जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी.
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि केयर इंडिया के अश्विनी बाजपेयी व गुणनिधि मालिक के साथ जिले के आठवीं तक के विद्यालयों से जुड़े गांवों व मोहल्लों में ये मोहल्ला स्कूल चलाया जाएगा. जिसमें 10 से 12 बच्चों के साथ मोहल्लों में उपयुक्त स्थानों पर उसी मोहल्ले के शिक्षा- दूत (वालेंटियर) के द्वारा 2 घंटे के लिए पठन पाठन का काम कोविड सुरक्षा के दिशा निर्देशों के साथ शुरू होगा.