नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला जेल में पुलिस सख्ती के लाख दावे करे, लेकिन जेल में मोबाइल फोनों का मिलना लगातार जारी है. फरीदाबाद जिला जेल में एक बार फिर से बंदियों के पास से 6 मोबाइल फोन और चार्जर मिले हैं. बंदियों के पास से मिले फोन में से 2 फोन एंड्राएड और 4 साधारण फोन हैं.
जेल में मिले मोबाइल और चार्जर, खोखले निकले पुलिस के दावे - etv bharat
दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिला जेल में एक बार फिर से बंदियों के पास से मोबाइल फोन और चार्जर मिले हैं. पुलिस की ओर से लगातार चलाए जा रहे तलाशी अभियान के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
जेल में बंदियों के पास से मिले मोबाइल फोन और चार्जर, ETV BHARAT
जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कैदियों के परिजन जेल के बाहर से बॉलनुमा गोला बनाकर उसके अंदर मोबाइल और चार्जर रखकर जेल के अन्दर फेंकते हैं.
पुलिस को ये सब फोन तलाशी के दौरान मालूम चला. वहीं इस मामले पर जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.