दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बच्चा चोर समझ भीड़ ने मंदबुद्धि युवक को पीटा, वीडियो वायरल - फरीदाबाद न्यूज

गांव के सरपंच सचिन की माने तो ग्रामीणों ने युवक से उसकी पहचान पूछी, लेकिन युवक ने जब कोई जवाब नहीं दिया तो ग्रामीणों ने शक के आधार पर युवक की पिटाई कर दी.

मंदबुद्धी युवक को बच्चा चोर समझ कर पीटा etv bharat

By

Published : Aug 30, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 3:26 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:फरीदाबाद में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह की अफवाह तेजी से फैल रही है. लोग सतर्क तो हो ही गए लेकिन वो कानून को भी हाथ में लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. गुरुवार रात भनकपुर गांव में एक युवक की भीड़ ने बुरी तरह से पिटाई की. ये युवक मंदबुद्धी था जो भीड़ के सवालों का जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद भीड़ ने सिर्फ शक के आधार पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

मंदबुद्धी युवक को बच्चा चोर समझ कर पीटा.

बच्चा चोर समझकर मंदबुद्धी युवक की पिटाई
बच्चा चोर होने के आरोप में मंदबुद्धी युवक की पिटाई करती भीड़ का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे भीड़ मंदबुद्धी युवक को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीट रही है. फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

तेजी से फैल रही बच्चा चोरी की अफवाह
बता दें कि पिछले 1 महीने से फरीदाबाद में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. इस बीच एक युवक ऐसे ही भनकपुर गांव में गुरुवार रात घूम रहा था. ग्रामीणों ने अनजान युवक को बच्चा चोर समझा और उसे पीटना शुरू कर दिया. गांव के सरपंच सचिन की माने तो ग्रामीणों ने युवक से उसकी पहचान पूछी, लेकिन युवक ने जब कोई जवाब नहीं दिया तो ग्रामीणों ने शक के आधार पर युवक की पिटाई कर दी.

Last Updated : Aug 30, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details