नई दिल्ली/पलवल: शहर की साफ-सफाई और बरसात के पानी की निकासी को लेकर पलवल के विधायक दीपक मंगला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पलवल शहर का दौरा किया. विधायक ने अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 17 जुलाई तक सभी विभाग के अधिकारी शहर की समस्याओं को लेकर आपसी तालमेल करें. ताकि शहर की सफाई हो और पानी निकासी की भी कोई समस्या न हो.
विधायक के सामने आपस में भिड़े अधिकारी
पलवल शहर की साफ-सफाई और बरसात के पानी की निकासी का समाधान हो सके इसके लिए अब पलवल के विधायक दीपक मंगला एक्शन मोड में आ गए हैं, लेकिन विधायक के एक्शन मोड का असर अभी भी नगर परिषद के अधिकारियों पर नहीं दिख रहा है. हुआ यूं कि विधायक दीपक मंगला, पलवल एसडीएम कंवर सिंह, पलवल सीटीएम जितेंद्र कुमार, पलवल नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पलवल शहर के दौरे पर थे तो पलवल के बसंतगढ़ में खाली प्लॉटों में भारी मात्रा में जमा हो रहे पानी की निकासी के लिए विधायक दीपक मंगला बात करने लगे.