नई दिल्ली/पलवल: जिले में मिशन इंद्रधनधुष ने बहुत सफलता हासिल की है. सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन इंद्रधनुष ने लगभग 99.5 टारगेट को प्राप्त कर लिया गया है.
मिशन इंद्रधनुष को मिली सफलता उन्होंने बताया कि 6 हजार 190 बच्चों में से 6 हजार 35 बच्चों का टीकाकरण कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त जो बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं, उन्हें मिशन इंद्रधनुष के अगले चरण में टीका लगाया जाएगा. जो जनवरी में चलाया जाएगा.
स्टेट लेवल पर पलवल जिले की प्रशंसा
उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत किए गए कार्य की पलवल जिला की स्टेट लेवल पर प्रशंसा हुई है. डॉ. प्रदीप शर्मा ने मिशन इंद्रधनुष से जुड़े हुए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मिशन इंद्रधनुष के कार्य को पूरा करने का जो टारगेट दिया गया है उसे पूरा करने में सभी लोग अपना सहयोग दें.
25 दिसंबर 2014 को हुई थी शुरुआत
आपको बता दें कि 'मिशन इंद्रधनुष' कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 25 दिसंबर 2014 को शुरू किया था. मिशन इन्द्रधनुष एक बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है, जो कम टीकाकरण कवरेज वाले 201 जिलों में शुरू हुआ था और अब धीरे-धीरे इसका विस्तार हो रहा है.