नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर के सोहना रोड पर बदमाशों की दबंगई देखने को मिली है. बदमाशों ने अवैध वसूली ना देने पर दुकान का सारा सामान ही बाहर फेंक दिया. बदमाश सरकारी जमीन पर दुकानदार से हर महीने 2 हजार रुपये की अवैध वसूली करते हैं. इतना ही नहीं बदमाशों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट भी की.
बदमाशों ने दुकान का फेंका सामान पुलिस की लापरवाही तब दिखी जब पीड़ित शिकायत दर्ज करवाने के लिए संजय कॉलोनी पुलिस चौकी थाने पहुंची तो वहां पुलिसकर्मी सो रहे थे. रिपोर्ट दर्ज करवाने के जवाब में पुलिसकर्मी ने पीड़ितों की जूते से मारने की धमकी दे डाली और वहां से भागने के लिए कह दिया. पुलिस विभाग ने भी पीड़ित की शिकायत को दर्ज नहीं किया है.
पीड़िता और उसका पति इसकी शिकायत को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों के पास लेकर जाएंगे, ताकि उसे इंसाफ मिल सके और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकें. बता दें कि बदमाशों ने दुकान का सारा सामान ही सड़क पर फेंक दिया था. पीड़ित ने बताया कि वे सोहना रोड पर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर छोटा सा दुकान लगाते हैं जो कि सरकारी जमीन पर है.
इसकी एवज में एक रमेश नाम का शख्स उनसे हर महीने डरा धमका कर 2,000 रुपये भी लेता है और आज उसने यहां आकर दुकान को ये कहकर हटा लेने की धमकी देता है कि ये जमीन उसने खरीद रखी है. लेकिन जब उन्होंने उसका विरोध किया तो उसने दुकान में रखे हमारे सामान को जबरन सड़क पर फेंक दिया और उनके साथ मारपीट भी की. फिलहार अभी इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.