दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बैखौफ बदमाश, गली में घुसकर युवक और बुजुर्ग को मारी गोली - बुजुर्ग पर चली होली संजय कॉलोनी

फरीदाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद है. आए दिन लूट और हत्या की खबरे सामने आ रही है. संजय कॉलोनी में बुजुर्ग और एक युवक को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारी. जिसका सीसीटीवी सामने आया है.

miscreants shot young man and elderly in faridabad
गली में घुसकर युवक और बुजुर्ग को मारी गोली

By

Published : Feb 18, 2020, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:नकाबपोश बदमाशों ने एक बुजुर्ग सहित एक युवक को गोली मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला फरीदाबाद के संजय कॉलोनी इलाके का है. घटना लगभग 5 दिन पुरानी है, लेकिन उस समय पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज नहीं लगा था. अब पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है .

गली में घुसकर युवक और बुजुर्ग को मारी गोली

बता दें कि घटना फरीदाबाद के सेक्टर 23, संजय कॉलोनी की गली नंबर 23 की है. सीसीटीव में कैद हुई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश गली में आते है. जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ है. वो गली में आते हैं और एक घर में घुसते हैं. घर में घुस कर वो अपने शिकार बसंत को तलाश रहे थे.

पुलिस के मुताबिक बदमाश बसंत नाम के युवक को मारने आए थे, लेकिन बसंत उस समय घर में नहीं था. तभी बसंत का भाई विमल अपनी बाइक पर आ गया. जैसा कि तस्वीरों में नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों और बसंत में एक डेढ़ साल पहले कोई झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े का बदला लेने के लिए ये बदमाश बसंत को गोली मारने आए थे, लेकिन जैसे ही विमल वहां पहुंचा. इन बदमाशों ने विमल पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि वहीं खड़े एक शख्स ने बदमाशों के मंसूबों को भांप लिया और फुर्ती दिखाते हुए विमल को बाइक सहित नीचे गिरा दिया. जिसके चलते बदमाशों की गोली उसकी जांघ में लगी.

गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बदमाशों ने भागने के लिए एक और फायरिंग कर दी. जो वहां पर बैठे एक बुजुर्ग के पैरों में जा लगी. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details