दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: हाईवे पर कैंटर को रोककर लूटा, हाथ पैर बांधकर ड्राइवर को जंगल में फेंका - पलवल क्राइम न्यूज

बीती रात नेशनल हाइवे से चोरी की गई कैंटर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. ये कैंटर मुरैना से दिल्ली जा रही थी. बदमाशों ने ड्राइवर और हेल्पर को भी बंधक बना लिया था.

miscreants looted canter in palwal
हाईवे पर कैंटर को रोककर लूटा

By

Published : Jul 19, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बदमाश जिले में कहीं ना कहीं आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बठी है.

हाईवे पर कैंटर को रोककर लूटा

बीती रात पलवल में बदमाशों ने नेशनल हाईवे-19 पर टोल प्लाजा के पास स्विफ्ट गाड़ी लगाकर एक कैंटर को रोक लिया और लेकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट में 5-6 हथियारबंद बदमाश सवार थे. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

इस घटना के बारे में थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि एक कैंटर मुरैना से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने कैंटर को लूट लिया. बदमाशों ने कैंटर के ड्राइवर और हेल्पर को बंधक बनाकर दूसरी जगह जंगल में फेंक कर फरार हो गए.

सूचना पुलिस ने टीम का गठन किया और मेवात जिले के गांवों में बदमाशों का पीछा करते हुए जंगलों पहुंच गए, लेकिन बदमाश पुलिस को देखकर कैंटर को जंगल में छोड़ कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव मलाई के पास के जंगलो से कैंटर बरामद की और उसके मालिक के हवाले कर दिया.

पुलिस बदमाशों को पकड़ने के आश्वासन तो दे रही है, लेकिन अब देखना ये होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजती है और बदमाशों से वारदातों को उगलवाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details