दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटा 40 लाख रुपये की दवाइयों से भरा ट्रक - 40 लाख रुपये दवाई ट्रक लूट पलवल

इस ट्रक में कोरोना की दवाइयां भरी हुई थी. जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, किट और दूसरी दवाइयां भी थी. इस बारे में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

miscreants looted a truck full of corona medicines
40 लाख रुपये की दवाइयों से भरा ट्रक में चोरी

By

Published : Jul 19, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: नेशनल हाईवे-19 पर टोल प्लाजा के पास कार सवार बदमाश दवाइयों से भरा ट्रक लूटकर फरार हो गए. ट्रक में करीब 40 लाख रुपये की दवाइयां भरी हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. 48 घंटे के अंदर पुलिस ने दवाइयों से भरे ट्रक को तो बरामद कर लिया. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. अब पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

40 लाख रुपये की दवाइयों से भरा ट्रक में चोरी

इस ट्रक में कोरोना की दवाइयां भरी हुई थी. जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, किट और दूसरी दवाइयां शामिल थी. आरोपी करीब 20 लाख रुपये की दवाई को लेकर फरार हो गए. पुलिस ने लूटे हुए ट्रक को 20 लाख रुपये की दवाइयों के साथ कब्जे में लिया है.

लूटे गए ट्रक में भरी थीं कोरोना की दवाइयां

थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि 2 दिन पहले नेशनल हाईवे-19 पर टोल प्लाजा के पास कार सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर दवाइयों से भरे ट्रक को लूटा था. ट्रक में लगभग 40 लाख रुपये की दवाइयां भरी हुई थी. ट्रक दिल्ली से बेंगलुरु के लिए जा रहा था. टोल प्लाजा सर्विस रोड के पास चालक ट्रक को खड़ा कर सो गया था. इसी दौरान कार सवार बदमाश ट्रक में घुस गए और चालक को बंधक बना कर जंगल में ले गए.

इसी बीच अन्य बदमाश ट्रक को लेकर फरार हो गए. चालक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने तावडू के निकट जंगलों से दवाइयों से भरे ट्रक को बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश पुलिस को देख कर भाग गए. पुलिस ने ट्रक में से लगभग 20 लाख रुपये की दवाइयां बरामद की हैं.

इस ट्रक में कोरोना की दवाइयां भरी हुई थी. जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, किट और दूसरी दवाइयां भी थी. इस बारे में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस तरह से दवाइयों से भरे ट्रक को बदमाशों ने लूटा. पुलिस ने 48 घंटे में ही ट्रक को बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के नाम पुलिस के पास आ चुके हैं जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details