दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: नाबालिग लड़की का आरोप, प्यार के जाल में फंसाकर किया रेप - palwal news

पलवल में एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को शिकायत दी कि एक युवक ने उसको प्यार में फंसाया. उसके बाद लगातार बलात्कार किया और शादी का झांसा दिया. वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर भी कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है.

minor girl raped in palwal
प्यार के जाल में फंसाकर किया रेप

By

Published : Oct 25, 2020, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है. लेकिन पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.

नाबालिग पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली ने 6 महीने पहले उसे एक युवक का फोन नंबर दिया और युवक से बात करने को कहा. पीड़िता ने जब युवक से बात की तो उसने अपना नाम राहुल बताया. इसी दौरान आरोपी राहुल ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने की बात कही.

आरोप है कि युवक पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और एक महीने तक भुपानी गांव में रखा. यहां पर आरोपी उसके साथ रेप करता रहा. जब पीड़िता अपने परिजनों से अलग रही तो परिजनों द्वारा नजदीक थाना पुलिस को शिकायत दी गई.

पुलिस द्वारा आरोपी को बुलाया गया तो पता चला कि आरोपी युवक का नाम राहुल नहीं बल्कि शाजीद है और वो मुस्लिम समाज से है. पीड़िता ने बताया कि उसने पलवल महिला थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन महिला पुलिस द्वारा पीड़िता के साथ ही मारपीट की गई और जबरन उस पर समझौते का दवाब बनाया गया.

राष्ट्रीय बजंरग दल के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष भारद्वाज ने कहा कि जब वो पीड़िता और उसके परिजनों के साथ महिला थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मी राजकुमार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और अंदर जाने से रोक दिया. उन्होंने अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details