नई दिल्ली/फरीदाबाद: एक तरफ जहां सरकार खुले में शौच मुक्त होने का दम भर रही है वहीं दूसरी तरफ पृथला विधानसभा में एक नाबालिग लड़की का तीन युवकों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह शौच के लिए जा रही थी. इसके बाद तीनों युवक लड़की को ईंट के भट्टे के समीप ले गए और बारी-बारी तीनों ने लड़की के साथ रेप किया.
आरोपी, लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब लडकी को होश आया तो वो उठकर अपने घर की तरफ जा रही थी, तथी उसके माता-पिता उसे रास्ते मिल गए. पीड़िता ने अपनी आपबीती उनको बताई और पुलिस में शिकायत की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
शौच के लिए गई नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है, लेकिन अभी तक गैंग रेप का कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है हांलाकि नाबालिग लड़की ने आरोपियों के नाम व गांव भी पुलिस को बताए हैं. उसके बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिससे परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं. परिजनों को आरोपी लगातार कार्रवाई ना करने की धमकी भी दे रहे हैं.
वहीं पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन सभी आरोपी फरार हैं. लड़की का मेडिकल किया जा चुका है.