दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद पहुंचीं BSP सुप्रीमो मायावती, बोलीं- कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण हुआ बसपा का गठन

लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा के भिवानी और फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं. मायावती ने मंच से पार्टी के गठन का राज जनता के सामने साझा किया. इस दौरान उनके साथ लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी भी मौजूद रहे.

कांग्रेस की गलत नीतियों से हुआ बसपा का गठन- मायावती

By

Published : Apr 29, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा में एलएसपी-बसपा के गठबंधन के लिए चुनावी मैदान मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा में बसपा-एलएसपी ने जनसभा का आयोजन किया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भिवानी और फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया.

कांग्रेस की गलत नीतियों से हुआ बसपा का गठन- मायावती

इस दौरान मायावती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही देश में बसपा का गठन हुआ.

कांग्रेस की गलत नीतियों से हुआ बसपा का गठन- मायावती
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने बहुत सारी गलतियां की तथा ऐसी नीतियां बनाई, जिसके कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा. कांग्रेस अपने लंबे कार्यकाल के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर किसान और पिछड़े वर्गों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही, जिसके चलते 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन करना पड़ा. मायावती ने कहा कि अगर कांग्रेस वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम करती तो अन्य पार्टियों का गठन नहीं होता.

कांग्रेस की गलत नीतियों से हुआ बसपा का गठन- मायावती

चौकीदारी की नाटकबाजी भी होगी फेल- मायावती
वहीं बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी भी अपनी गलत नीतियों के कारण ही इस बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना करेगी. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सत्ताधारी दल की नाटकबाजी अब काम नहीं आने वाली.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की नई चौकीदारी की नाटकबाजी भी उन्हें नहीं बचा पाएगी. उन्होंने बीजेपी पर पूंजीवादी, आरएसएसवादी और जातिवादी होने के आरोप भी लगाए हैं.

Last Updated : Apr 29, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details