नई दिल्ली/फरीदाबाद: डबुआ थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से वहां काम कर रहे एक राज मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रधान अपने मकान के ऊपर सेकंड फ्लोर बनवा रहे थे. ऊपर छज्जा बनाने का काम चल रहा था. तभी अचानक छज्जा गिर गया. जिसकी चपेट में आने से राजमिस्त्री रामबरन की मौत हो गई. जबकि दूसरा मिस्त्री उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया.