नई दिल्ली/फतेहाबाद:जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया गया, इस फैसले के बाद घाटी में तनाव की स्थिति तो है ही, पर लोगों में धारा 370 हटाए जाने की खुशी भी है, जिसे लेकर कई राज्यों में लोगों ने जश्न मनाया. लेकिन इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इसी से संबंधित एक विवादित बयान दिया है. खट्टर ने कहा है कि अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं.
सीएम खट्टर के विवादित बोल, कहा- अब हम भी ला सकते हैं कश्मीरी बहू - fatehabad news
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले पर सियासी तकरार के बीच अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर ने कश्मीर की लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है.
सीएम खट्टर के बयान से खड़ा हुआ विवाद
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल हरियाणा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की कामयाबी और लिंगानुपात में सुधार के बारे में बता रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा , 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. आज कल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.'
विवादों को लेकर चर्चा में रहते सीएम मनोहर लाल
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया हो. नवंबर 2018 में उन्होंने रेप को लेकर विवादित बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं. कपल काफी वक्त के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया.