नई दिल्ली/ फरीदाबाद:पिनगवां स्थित यूनिलीवर ऑफिस पर मैनेजर का काम संभाल रहे पुन्हाना निवासी नवीन कुमार को बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर ना केवल मारपीट की बल्की उससे करीब 28 हजार नकदी और कुछ अन्य अहम कागजात लूट लिये. लूट के बाद बदमाशों ने नवीन को चलती गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गए.
हरियाणा के नूंह में मैनेजर से चलती गाड़ी में हुई लूटपात, पुलिस ने किया मामला दर्ज टैक्सी समझकर बैठ गए कार में और हो गया हादसा
नवीन कुमार ने बताया कि पिनगवां से देर शाम करीब 10 बजे के बाद वे अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे. नवीन गुरुवार को देर रात पिनगवां कस्बे में सवारी के इंतजार में खड़े थे. तभी एक टैक्सी कार उनके पास आकर रुकी. जिसमें चार लोग पहले से सवार थे. उसमें वो बैठ गए.
कुछ किलोमीटर दूर लाहबास-शाह चोखा गांव के बीच दो बदमाशों ने नवीन के मुंह पर हाथ रखकर मारपीट शुरू कर दी. नवीन ने जान बचाने के लिए पैसे, मोबाइल, एटीएम सभी सामान उन्हें दे दिया. बदमाश उसके बावजूद भी मैनेजर की पिटाई करते रहे और उसे पुन्हाना शहर में उतारने की बजाय होडल की तरफ बढ़ गए.
पुन्हाना से कई किलोमीटर दूर बदमाश चलती गाड़ी से मैनेजर को गिराकर भाग गए. नवीन ने घायल होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और देर रात किसी से मदद मांगी. जिसके बाद नवीन ने अपने परिजनों और पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. देर रात पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के बड़े भाई बृजभूषण सिंगला और नवीन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नवीन को वापस लेकर आने के साथ ही पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने पीड़ित मैनेजर नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिला रही है.