नई दिल्ली/पलवल: जमीन व झगड़े की रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को गांव दहलाका स्थित रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया. गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दस नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलवल में जमीन व झगड़े की रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या पुलिस जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि गांव छज्जूनगर निवासी लखवीर उर्फ लखो ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र प्रदीप गत 20 अक्टूबर को बाइक पर अपनी बहन सविता को उसकी ससुराल छोड़ने गांव जैरासी गया हुआ था. 21 अक्टूबर को प्रदीप अपनी बहन के पास ही रुका और 23 अगस्त को वापस अपने घर आ रहा था.
रास्ते में प्रदीप सोहना में विकास के पास रुका और तभी से उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. 23 अक्टूबर की शाम छह-सात बजे पीड़ित को सूचना मिली कि उसके पुत्र की हत्या कर शव को गांव दहलाका के जंगल में झाड़ियों में डाला दिया गया था. जिसका शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है. पीड़ित ने परिवार के साथ सिविल अस्पताल पहुंचकर अपने पुत्र की पहचान की.
पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उसके पुत्र की हत्या गांव जैंदापुर निवासी सिंगराम, इंदर, रॉकी, बबिता, गांव छज्जूनगर निवासी मनोज, कृष्ण, राहुल, भगत सिंह, कमल सिंह व हाजीपुर सोहना निवासी नेपाल डिलर ने की है और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से झाड़ियों में फेंका.
शिकायत में कहा गया है कि गांव दहलाका में जमीन है जिसको लेकर सिंगराम से रंजिश चल रही है व गांव में मनोज से लड़ाई-झगड़े की रंजिश चल रही है. इसी रंजिश के चलते सभी ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.