नई दिल्ली/फरीदाबाद: गांव शाहपुरा में दलित युवक के जानवर गांव के दबंगों के खेत में घुस गए थे जिसकी कीमत दलित युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. अपने खेतों में जानवरों के घुसने के चलते देर रात दलित युवक की गांव के दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया.
फरीदाबाद: खेतों में जानवर घुसे तो दबंगों ने कर दी दलित युवक की हत्या
फरीदाबाद से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. बीती रात जिले के गांव शाहपुरा में एक दलित युवक की हत्या मात्र इसलिए कर दी गई क्योंकि उसके जानवर दबंगों के खेतों में घुस गए थे.
दरअसल, दलित युवक परशुराम (36) के कुछ जानवर कुछ महीने पहले गांव के ही दबंगों के खेतों में घुस गए थे. जिसको लेकर उनकी कहासुनी भी हुई थी. इसी रंजिश के चलते देर रात गांव के दबंगों ने दलित युवक को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब दलित युवक दुकान से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था. रास्ते में ही गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में इस युवक को काफी गंभीर चोट आई जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
एसीपी धारणा यादव ने बताया कि मृतक युवक दलित समाज से है, जिसके कुछ जानवर आरोपी युवकों के खेतों में चले गए थे जिसको लेकर उसकी पिछले दो-तीन महीने पहले कहासुनी हुई थी. उसी के चलते देर रात विवाद हो गया और विवाद झगड़े में बदल गया जिसमें युवक को गंभीर चोट आई और युवक की मौत हो गई. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है. मुख्य आरोपी साहिल समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.