दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: मुंडकटी में लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक गिरफ्तार - palwal news

सड़क मार्ग से जाने वाले यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जींदा कारतूस बरामद की है.

man arrested for robbery at gunpoint in Palwal
पलवल

By

Published : Sep 1, 2020, 7:23 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के मुंडीकटी थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो सड़क मार्गों पर आने-जाने वाले लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दो दिन पहले सेवली,लोहिना सड़क मार्ग पर हथियारों के बल पर गांव सौंध निवासी पोप सिंह से बाइक एक मोबाइल और पैसे लूट लिए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.

मुंडकटी में लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

उसी मामले को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है.

मुंडकटी थाना प्रभारी रामवीर ने बताया कि उन्हें 2 दिन पहले सूचना मिली की सेवली, लोहिना सड़क मार्ग पर एक युवक से बाईक , मोबाइल और पैसे लूट लिए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही लूट की वारदात को सुलझा लिया. उन्होंने बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो दिन पहले लूटी गई बाइक को एक युवक बेचने के लिए पलवल की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम बंचारी के निकट नाकाबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. जैसे ही आरोपी पुलिस नाके के समीप पहुंचा तो पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरेंद्र निवासी ग्राम भीडूकी बताया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हरेंद्र ने 28 अगस्त को अपने एक साथी के साथ मिलकर हथियारों के बल पर युवक को लूटा था. पुलिस इस मामले के दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details