नई दिल्ली/फरीदाबाद:दिल्ली के तुगलकाबाद से फरीदाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी को चला रहे सहायक लोको पायलट के सिर में पत्थर मारकर कुछ उपद्रवियों ने उनको घायल कर दिया. यह घटना उस समय हुई, जब वह तुगलकाबाद के प्लेटफार्म नंबर 2 से निकल कर कुछ आगे मालगाड़ी को लेकर पहुंचे थे.
दरअसल रेलवे के इंटरलॉकिंग काम के चलते यहां से निकलते समय ट्रेनों की रफ्तार बहुत धीमी हो जाती है और इसी का फायदा उठाकर यह उपद्रवी लोग ट्रेन पर पत्थर फेंक देते हैं. आए दिन कोई न कोई लोको पायलट इनका शिकार हो रहा है. हैरानी की बात ये है कि आरपीएफ व जीआरपी इन घटनाओं पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम है. ऐसा ही मामला तुगलकाबाद स्टेशन के पास सामने आया.
मालगाड़ी लेकर जा रहे एक सहायक लोको पायलट को शरारती तत्वों ने सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया. उन्होंने इसकी शिकायत आरपीएफ से की है. आरपीएफ पत्थर मारने वाले की तलाश कर रही है. इस घटना से गार्ड व पायलटों में डर का माहौल है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार सहायक लोको पायलट सुनील कुमार मालगाड़ी लेकर तुगलकाबाद से फरीदाबाद की ओर आ रहे थे. बताया जाता है कि वह जैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो से निकल रहे थे कि अचानक एक पत्थर उनके सिर में लगा और वह बेहोश होकर के इंजन के अंदर ही गिर पड़े. लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. रेल अधिकारियों ने आरपीएफ को सूचना दी.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में बड़ी लापरवाही, बर्ड फ्लू के खौफ के बीच खुले में फेंकी गई 250 मुर्गियां